एम.करुणानिधि तमिल लोगों के सच्चे नेता : राहुल गांधी 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के दिवंगत नेता एम. करुणानिधि की 95वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह तमिल लोगों के एक सच्चे नेता;

Update: 2019-06-03 18:05 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के दिवंगत नेता एम. करुणानिधि की 95वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह तमिल लोगों के एक सच्चे नेता थे।

राहुल ने ट्वीट कर कहा, "कलांइगर करुणानिधि के जयंती के अवसर पर उन्हें याद कर रहा हूं। महान तमिल लोगों के एक सच्चे नेता, जिनकी यादें कभी समाप्त नहीं होंगी।"

Remembering Kalaignar Karunanidhi on his birth anniversary. A true leader of the glorious Tamil people,  whose memory will never fade away.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 3, 2019


 

करुणानिधि का पिछले वर्ष अगस्त में 94 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था।

Full View

Tags:    

Similar News