लुधियाना: हौजरी कंपनी में आग लगने से लाखों का माल जला
पंजाब के औद्योगिक नगर लुधियाना में पुराना बाजार इलाके में स्थित विधाता हौजरी में कल रात भीषण आग लगने से लाखों का माल जल गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-29 16:30 GMT
लुधियाना। पंजाब के औद्योगिक नगर लुधियाना में पुराना बाजार इलाके में स्थित विधाता हौजरी में कल रात भीषण आग लगने से लाखों का माल जल गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जाता है । रात को चार मंजिला इमारत में अचानक आग लग गयी जिसमें कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन लाखों का माल जल गया । आग पर करीब पांच घंटे बाद काबू पाया जा सका।