लखनऊ की युवती नोएडा के होटल से प्रेमी के साथ भागी

खनऊ की रहने वाली एक युवती नोएडा के एक होटल से अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई;

Update: 2017-07-01 15:00 GMT

नोएडा। लखनऊ की रहने वाली एक युवती नोएडा के एक होटल से अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। मयूर विहार स्थित एक स्कूल में शिक्षक के पद पर उसकी नियुक्ति हुई थी। वह परिजनों के साथ नोएडा के एक होटल में रूकी हुई थी। 26 जून से लापता है। परिजनों ने कोतवाली सेक्टर-24 में मामले की एफआईआर दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक युवती लखनऊ के विजयनगर की रहने वाली है। उसने बीएड किया है। उसका दिल्ली के मयूर विहार स्थित एक स्कूल में शिक्षक के पद पर नियुक्ति हुई थी। वह परिजनों के साथ नौकरी के सिलसिले में नोएडा के सेक्टर-11 स्थित एक होटल में आकर रूकी हुई थी। 26 जून की दोपहर परिजन खरीदारी करने बाहर गए थे।

इसी दौरान युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों का कहना है कि कवींद्र राठौर नाम का युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया है। पिछले छह माह से उनकी बेटी के स्वभाव में परिवर्तन आया था।

कवींद्र ने ही युवती को नौकरी दिलाने के लिए अधिकारियों से मिलवाया था। उन्होंने कोतवाली सेक्टर-24 में मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस युवती और युवक की तलाश में जुट गई है।

Tags:    

Similar News