लखनऊ : 14 सालों से जमीन में दफन 555 बम

नियंत्रित तरीके से विस्फोट कराकर छोटे और अलग-अलग समूहों में बमों को नष्ट किया गया ताकि स्थानीय लोग, वन्यजीवों को कोई खतरा न हो;

Update: 2018-10-23 17:52 GMT

लखनऊ। भारतीय सेना के बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते ने पिछले 14 सालों से जमीन के नीचे दफन 555 बमों को निकालकर उन्हें निष्क्रिय कर दिया है। प्रशासन के अनुरोध पर लखनऊ स्थित केंद्रीय कमान मुख्यालय की विस्फोटक उपकरण रोधी इकाई ने विस्फोटकों को सुरक्षित निकाल कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया। 

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया, "उधम सिंह नगर जिले के हाजीरो गांव के पास फीका नदी के तट पर यह काम 12 अक्टूबर को शुरू हुआ और 21 अक्टूबर को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया, जहां अप्रत्याशित संख्या में बमों को नष्ट किया गया।" 

Full View

Tags:    

Similar News