केन्द्र की महत्वाकांक्षी ‘पावर फार ऑल’ उप्र में लागू

लखनऊ ! केन्द्र और राज्य सरकार के बीच करार होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘पावर फार ऑल’ उत्तर प्रदेश में आज से लागू हो गयी।

Update: 2017-04-14 21:39 GMT

लखनऊ !   केन्द्र और राज्य सरकार के बीच करार होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘पावर फार ऑल’ उत्तर प्रदेश में आज से लागू हो गयी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने इसे लागू करते हुए कई योजनाओं की भी घोषणा की। श्री योगी ने कहा कि सभी को बिजली उपलब्ध कराने का संकल्प डा0 भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयन्ती पर उन्हें बेहतर श्रद्धांजलि है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकार में चार-पांच खास जिलों को ही 24 घंटे बिजली मिलती थी। उन्होंने इसे लोकतंत्र का अपमान बताया और कहा कि अब सभी को समान रुप से 24 घंटे बिजली मिलेगी। लोकतंत्र में कोई व्यक्ति या स्थान वीआईपी नहीं होता। वीआईपी केवल जनता होती है।
उन्होंने कहा कि डा0 अम्बेडकर की भावना के अनुरुप वंचितों और दलितों को बिजली पहुंचाकर उन्हें श्रेष्ठ श्रद्धांजलि दी जा सकती है। डा0 अम्बेडकर ने अधिकार पाने के लिए दलितों को शिक्षित बनने और प्रतिस्पर्धा में शामिल होने की सीख दी थी।

श्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश बीमारु राज्यों में शामिल हो चुका था। उत्तर प्रदेश के प्रति दूसरे राज्यों में अच्छी भावना नहीं थी। पूर्व की सरकारों में इच्छाशक्ति का अभाव था। उन्होंने बताया कि राज्य के लिए 150 कार्डियक एम्बुलेंस का पैसा 2014 से केन्द्र में पडा था। राज्य सरकार उसे नहीं ले रही थी। उनकी सरकार ने आधुनिकतम सुविधाओं से लैस इन एम्बुलेंसों को लेकर प्रत्येक जिले में कल दो-दो के हिसाब से भिजवा दिया। 
उन्होंने कहा कि बिजली में बहुत खेल होता है लेकिन अब चोरी रुकेगी, हर हाल में रुकेगी। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार सही मायने में डा0 अम्बेडकर को सम्मान मिल रहा है। उनसे जुडे पांच स्थानों को पंचतीर्थ के रुप में विकसित किया जा रहा है। योजनाओं से देश और प्रदेश ‘उदय से अंत्योदय’ की ओर बढ रहा है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालयों पर 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली मिलेगी लेकिन नवम्बर 2018 से पूरे प्रदेश में हर जगह 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन देकर स्मार्ट मीटर लगाये जाएंगे ताकि न्यूनतम दाम पर बिजली मिल सके और बिजली चोरी भी रुके। उन्होंने बताया कि बकाये बिजली पर आज से सरचार्ज समाप्त किया जा रहा है। 

इससे पहले समारोह को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पहले की सरकारों ने जनता के साथ न्याय नहीं किया। एलईडी बल्ब योजना को केन्द्र ने एक मई 2015 को ही लांच कर दिया था लेकिन उत्तर प्रदेश में वे बल्ब नहीं बिक रहे थे क्योंकि तत्कालीन सरकार चाहती थी कि योजना के तहत मुख्यमंत्री की फोटो लगायी जाए। 

श्री गोयल ने कहा कि 10-12 वर्षों में राजनीतिक कारणों से काम ठीक नहीं हुआ इसीलिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन 35 हजार करोड रुपये के कर्जे में चला गया। उन्होंने कहा कि ‘पावर फार ऑल’ योजना को उत्तर प्रदेश में लागू करने का प्रयास तीन साल से चल रहा था लेकिन राज्य सरकार इसमें रुचि ही नहीं ले रही थी। अब अच्छे दिन आ गये हैं। 

मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बिजली समस्याओं की शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर 1912 की शुरुआत की जा रही है। केन्द्र की मदद से दस हजार सोलर पैनल लगाये जाएंगे। 
समाराेह में उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन, ऊर्जा राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव राहुल भटनागर, केन्द्रीय ऊर्जा अपर सचिव श्रीमती शालिनी प्रसाद भी मौजूद थीं। 

Tags:    

Similar News