लखनऊ : अमीनाबाद बिल्डिंग में आग लगने से हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया
लखनऊ के हेवेट रोड स्थित अमीनाबाद बिल्डिंग में रविवार दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन हजरतगंज के कंट्रोल रूम ने दो फायर टेंडर मौके पर भेजे;
लखनऊ। लखनऊ के हेवेट रोड स्थित अमीनाबाद बिल्डिंग में रविवार दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन हजरतगंज के कंट्रोल रूम ने दो फायर टेंडर मौके पर भेजे।
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने देखा कि आग भूतल पर बने एक दुकान में लगी थी, जिसका शटर बंद था। पूरी बिल्डिंग में धुआं भरा हुआ था।
बिल्डिंग की छत पर फंसे चार लड़के मदद के लिए चिल्ला रहे थे। अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड की एक यूनिट को दुकान में लगी आग को बुझाने के लिए लगाया और दो फायर मैन को ब्रीदिंग ऑपरेट्स सेट पहनाकर छत पर फंसे लड़कों को रेस्क्यू करने के लिए भेजा।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बिल्डिंग की एक तरफ से आग को बुझाया और दूसरी तरफ से बोल्ट कटर के जरिए ताला काटकर दुकान में प्रवेश किया। इसके बाद स्मोक एग्जॉस्ट की मदद से धुएं को निकाला गया और छत पर फंसे चारों लड़कों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, जांच जारी है। अगल-बगल के कमरों को खोलकर देखा गया तो आग ने उन कमरों को अपनी चपेट में नहीं लिया था, वहां केवल धुआं भरा हुआ था। दुकान की आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है, कोई जनहानि नहीं हुई।