दिनेश शर्मा ने दिया महापौर पद से इस्तीफा
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री का पद पाने के बाद डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ के महापौर पद से इस्तीफा दे दिया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-21 21:30 GMT
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री का पद पाने के बाद डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ के महापौर पद से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल कार्यकारणी के उपाध्यक्ष सुरेश अवस्थी ही कार्यवाहक महापौर के तौर पर काम करेंगे।
भाजपा के गुजरात प्रभारी दिनेश शर्मा का बतौर महापौर कार्यकाल इसी साल जुलाई में खत्म होना था। अब जुलाई तक इस पद के लिए उपचुनाव की संभावना भी कम है।
जब तक नगर निकाय चुनाव नहीं होता, तब तक नगर निगम की कार्यकारणी समिति ही सभी निर्णय पर आखिरी फैसला लेगी और कार्यकारणी के उपाध्यक्ष सुरेश अवस्थी ही कार्यवाहक महापौर बने रहेंगे।