लखनऊ : बाल सम्प्रेक्षण गृह से बच्चे फरार

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पारा क्षेत्र में स्थित राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह से कल रात आठ बालकैदी फरार हो गये;

Update: 2017-06-13 15:42 GMT

 लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पारा क्षेत्र में स्थित राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह से कल रात आठ बालकैदी फरार हो गये।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पारा इलाके में मोहान मार्ग पर स्थित राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह के ऐग्जास्ट फैन के रास्ते चादर को एक दूसरे से बांध कर रात करीब आठ बजे आठ बाल कैदी फरार हो गये।

इसके पहले भी यहां से कई बार बाल कैदी फरार हो चुके हैं। इस सिलिसले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस फरार बालकों की तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि एक साल पहले भी कुछ बाल कैदी फरार हो गये थे। बच्चों ने बाल सम्प्रेक्षण गृह के अधिकारी पर मारपीट करने का आरोप लगाया था।

Tags:    

Similar News