लखनऊ: कब्रिस्तान की दीवार को किया क्षतिग्रस्त
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मडियांव क्षेत्र में अवांछनीय तत्वों ने एक कब्रिस्तान की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया ।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-16 11:51 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मडियांव क्षेत्र में अवांछनीय तत्वों ने एक कब्रिस्तान की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मड़ियांव क्षेत्र में कल रात करीब दस बजे फैजुल्लागंज वार्ड नम्बर दो में कुछ अवांछनीय तत्वों ने कब्रिस्तान की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया । सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने क्षतिग्रस्त दीवार की रात को ही मरम्मत करा दी ।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । इस संबंध पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है ।