मुख्यमंत्री राहत कोष में एलएंडटी ने दिये 10 करोड़

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 करोड़ रुपये का अंशदान किय;

Update: 2019-08-08 17:07 GMT

पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 करोड़ रुपये का अंशदान किया।

एलएंडटी पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंधक निदेशक शैलेन्द्र राॅय ने आज यहां 1,अण्णे मार्ग स्थित संकल्प में मुख्यमंत्री श्री कुमार से मुलाकात कर उन्हें 10 करोड़ रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौंपा। इस अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी भी उपस्थित थे। 

वहीं, निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक की ओर से बैंकिंग शाख प्रमुख (पूर्वी क्षेत्र) संदीप कुमार ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये चार करोड़ रुपये का चेक मुख्यमंत्री श्री कुमार को सौंपा। इसी तरह ऑनलाइन भुगतान कंपनी पेटीएम की ओर से कंपनी के सहायक उपाध्यक्ष ने भी 80 लाख रुपये का अंशदान किया। 

मुख्यमंत्री श्री कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने के लिये लाॅर्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी बैंक एवं पेटीएम को धन्यवाद दिया तथा उनके इस सामाजिक पहल की सराहना की। 

Full View

Tags:    

Similar News