द्वारका में पेड़ पर लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव
गुजरात में देवभूमि द्वारका जिले के द्वारका क्षेत्र में प्रेमी और प्रेमिका के शव आज पेड़ पर लटके मिले;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-17 14:56 GMT
देवभूमि (द्वारका) । गुजरात में देवभूमि द्वारका जिले के द्वारका क्षेत्र में प्रेमी और प्रेमिका के शव आज पेड़ पर लटके मिले।
पुलिस ने बताया कि वरवाणा गांव में भूराभाई आर. परमार (23) और दिपाली अग्रावत (21) के शव ग्रामीणों की सूचना पर एक पेड़ पर सुबह लटके मिले। दोनों में प्रेम संबंध था और दोनों छह महीने पहले से अपने-अपने घरों से लापता थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।