बुलंदशहर में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक प्रेमी जोड़े ने शादी नहीं होने पर मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2020-05-09 02:17 GMT

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक प्रेमी जोड़े ने शादी नहीं होने पर मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चोला पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव नगला इलाहाबाद में करिश्मा (15) और सत्येन्द्र (18) के पिछले आठ महीनों से प्रेम संबंध चल रहे थे। परिजनों द्वारा बालिका को समझाने के बाद भी जब बात बनती नहीं दिखाई दी तब उन्होने किशोरी की शादी कहीं और तय कर दी।

इसी से क्षुब्ध प्रेमी युगल घर से भाग निकले और खुर्जा जंक्शन और चौला रेलवे स्टेशन के बीच दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर गुजर रही मालगाड़ी के सामने कूद कर जान दे दी। सुबह राहगीरो ने रेलवे ट्रैक के पास दो शवों को देख पुलिस को सूचना दी।
.मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Full View

Tags:    

Similar News