गांव की खुशहाली भगवान गणेशजी का आशीर्वाद : रूपसिंह

विगत दिनो ग्राम गाड़ाघाट गांधी चौक डीहीपारा में श्री सिद्धि विनायक गणेशोत्सव समिति व ग्रामवासियों द्वारा एक दिवसीय रात्रिकलिन राज्य स्तरीय डी.जे. डान्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था

Update: 2017-09-08 15:34 GMT

राजिम। विगत दिनो ग्राम गाड़ाघाट गांधी चौक डीहीपारा में श्री सिद्धि विनायक गणेशोत्सव समिति व ग्रामवासियों द्वारा एक दिवसीय रात्रिकलिन राज्य स्तरीय डी.जे. डान्स प्रतियोगिता एवं प्रतिभावान खिलाडियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा युवा नेता रूपसिंग साहू, अध्यक्षता जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अवधराम साहू, विशेष अतिथि जिला पंचायत पूर्व सदस्य सूरज मिश्रा, जनपद पंचायत सदस्य प्रेम साहू, जितेन्द्र कश्यप सदस्य उपभोक्ता केन्द्र खट्टी, ओमप्रकाश साहू आ.जा. सेवा सह.स.मार्या. मौजूद थे। सभी अतिथियों का स्वागत ग्रामीणों द्वारा फूलमाला पहनाकर किया। इस अवसर पर रूपसिंग साहू ने कहा कि बड़ा सौभाग्य है की छ0ग0 राज्य के हर गांव व शहर में भगवान गणेश जी की पूजा धुमधाम से मनाया जाता है साथ ही गंाव के विकास के साथ-साथ क्षेत्र की खुशहाली के लिये आशीर्वाद के रूप में भगवान गणेश जी का आशीर्वाद है।

जनपद उपाध्यक्ष अवधराम साहू ने गांव में स्वच्छता अभियान में हर व्यक्ति को भाग लेने का अपील किया साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सोच की दिशा में काम करने की बात कही।  कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी एवं सिद्धि विनायक गणेशोत्सव समिति के सदस्यों द्वारा ग्राम के समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने सर्व प्रथम मांग में गांधी चौक में संास्कृतिक भवन निर्माण एवं समिति के सदस्य द्वारा वाद्य यंत्र हेतु मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान की मांग की है जिसमें श्री साहू जी द्वारा उक्त मांग पर मुख्यमंत्री जी से जनदर्शन मे मिलकर बस्तर विकास प्राधिकरण मद से सांस्कृतिक भवन निर्माण मंाग पूरा करने का एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से वाद्ययंत्र हेतु राशि 10 हजार दिलाने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप सेयुवराज साहू, तोरन साहू, धीरज राम ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत गाड़ाघाट, नारद राम ध्रुव उपसरपंच, संतोष यादव, नोकेश्वर साहू, रूपेश साहू, भीम साहू, छगन साहू, राजू साहू, ओमकार ध्रुव, हेमलाल साहू, टकेश साहू, ईतवारी साहू, कार्यक्रम का संचालन मिथलेश कौशिक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे। 

Full View

Tags:    

Similar News