पेट्रोल-डीजल के दामों में दीर्घकालिक उपाय किये जा रहे: अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कमी लाने के स्थायी एवं दीर्घकालिक उपाय किये जा रहे हैं।;
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी लाने के स्थायी एवं दीर्घकालिक उपाय किये जा रहे हैं।
शाह ने यहां पार्टी मुख्यालय में मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पेट्रोल डीज़ल के दामों को लेकर जैसी स्थिति अभी बन गयी है वैसी स्थिति कांग्रेस के शासनकाल में तीन साल तक रही थी।
उन्होंने कहा कि सरकार इस समस्या का ऐसा समाधान निकालने की योजना बना रही है जो लंबे समय तक प्रासंगिक रहे। कांग्रेस के इस आरोप कि भाजपा दलितों पर अत्याचार करने वाली पार्टी है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में दलितों के गांवों पर हमले हुए हैं और उन्हें गांवों से भागना पड़ा है।
तमिलनाडु में तूतीकोरीन की घटना से जुडे एक सवाल पर उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था राज्य का विषय है फिर भी केन्द्र सरकार ने रिपोर्ट मांगी है। प्रधानमंत्री ने भी चिंता व्यक्त की है।
यह पूछने पर कि आने वाले चुनावों में वह मोदी के समक्ष कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कितनी बड़ी चुनौती मानते हैं, शाह ने कहा कि कोई चुनौती नहीं है। दोनों नेताओं के बीच भाषण देने की प्रतिस्पर्द्धा के बारे में उन्होंने कहा कि गांधी के भाषण में तथ्य नहीं होते हैं।