आईएस ने ली लंदन संसद हमले की जिम्मेदारी
लंदन ! खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने लंदन में संसद के समीप कल हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। अमाक न्यूज एजेंसी ने अाज यह जानकारी दी,;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-23 21:25 GMT
लंदन ! खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने लंदन में संसद के समीप कल हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। अमाक न्यूज एजेंसी ने अाज यह जानकारी दी, ब्रिटेन पुलिस ने इस हमले के संबंध में छह विभिन्न ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाकर अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है, इस हमले में पांच लोग मारे गये और 40 अन्य घायल हुए हैं। देश के आतंकवाद-निरोधक दस्ते के एक उच्चाधिकारी मार्क राेवले ने आज लंदन स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर संवाददाताओं को बताया,“ हमने सात ठिकानों पर छापे मारे हैं तथा सात लोगों को गिरफ्तार किया है। बर्मिंघम और देश के अन्य स्थानों पर भी तलाशी अभियान जारी है।”