कोहरे की वजह से लंदन हवाईअड्डे से दूसरे दिन भी उड़ानें रद्द
पूरे ब्रिटेन में भारी कोहरे की वजह से लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे से मंगलवार को भी 100 से ज्यादा उड़ानों को रद्द करने पर मजबूर होना पड़ा।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-24 16:09 GMT
लंदन। पूरे ब्रिटेन में भारी कोहरे की वजह से लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे से मंगलवार को भी 100 से ज्यादा उड़ानों को रद्द करने पर मजबूर होना पड़ा। बीबीसी के मुताबिक, मौसम विभाग ने अधिकांश दक्षिणी इंग्लैंड के लिए पीले रंग की जानकारी वाली मौसम चेतावनी जारी की है।
हीथ्रो के एक प्रवक्ता ने कहा कि लगातार जमा देने वाले कोहरे से हवाईअड्डे पर दृश्यता में कमी आ गई है। उन्होंने यात्रियों से उड़ानों के स्थिति को जांचने के लिए आगाह किया। सोमवार को भी हीथ्रो, लंदन सिटी, गेटविक और साउथहैम्पटन हवाईअड्डों से उड़ानें रद्द की गईं थीं।