पीएम मोदी की चोरी पकड़ी गई तो पूरे देश को बता रहे चौकीदार : राहुल गांधी
अमेठी में रोड शो के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान राहुल गांधी के साथ उनकी मांग सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी मौजूद थे।;
अमेठी । लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अमेठी से अपना नामांकन कर दिया। नामांकन से पहले उन्होंने लगभग दो घंटे तक रोड शो किया था।
इस दौरान उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा, जीजा राबर्ट वाड्रा के साथ उनके दोनों बच्चे रेहान वाड्रा और मिराया वाड्रा भी मौजूद रहे।
Congress President @RahulGandhi files his nomination in Amethi, UP for the 2019 Lok Sabha elections.#AmethiKaRahulGandhi pic.twitter.com/SEhD0Ui046
उनकी मां और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) चेयरमैन सोनिया गांधी रोड शो में शामिल नहीं हुईं। वह सीधे कलेक्ट्रेट पहुंची।
न्याय होने जा रहा है जनता जाग चुकी है,
मन की बात नहीं, जनता की बात शुरू हो गई है। @RahulGandhi जी का अमेठी में नामांकन से पहले रोडशो जनता में ख़ुशी की लहर। #AmethiKaRahulGandhi pic.twitter.com/l5xubclo4h
नामांकन से पहले राहुल गांधी ने ट्रक पर सवार होकर अपने परिवार के साथ रोड शो की शुरूआत दरपीपुर से की। इसके बाद वह गौरीगंज पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
Congress President @RahulGandhi to file his nomination in Amethi today.#AmethiKaRahulGandhi pic.twitter.com/YY7aLKKbhm
'विशाल मेगा मार्ट' से लेकर 'बचपन' स्कूल के बीच कड़ी धूप होने के बावजूद भी लोग घंटों उनका इंतजार करते रहे। लोगों ने रास्ते में उन पर फूलों की बरसात की। रोड शो में भारी संख्या में लोग कांग्रेस के झंडे लेकर नजर आए।
लोग रोड शो में गरीबों को 72 हजार रुपए देने की न्याय योजना के झंडे लहरा रहे थे। कार्यकर्ताओं ने ढपली बजाकर राहुल गांधी के नारे लगाए। साथ ट्रक में दोनो तरफ तिरंगा झंडे भी लहरा रहे थे।
ट्रक पर सवार राबर्ट वाड्रा लोगों का अभिवादन करते हुए लोगों में जोश भरते नजर आए।
आज हवा में गूंज न्याय की है।
न्याय की लड़ाई अन्याय से है।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @RahulGandhi जी का अमेठी में नामांकन से पहले रोड शो जनता में ख़ुशी की लहर। pic.twitter.com/TuhWTri6vV
इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि पिछली बार स्मृति ईरानी को लोग जानते नहीं थे, इसीलिए थोड़े वोट मिल गये थे। लेकिन इस बार लोग उन्हें जान गये हैं तो उन्हें बिल्कुल भी वोट नहीं मिलेंगे।
पूरा रोड शो दरपीपुर से शुरू होकर गौरीगंज पहुंचा इसके बाद विशाल मेगा मार्ट पर स्वागत किया गया। राहुल का जुलूस 'बचपन' स्कूल होते हुए जामो मोड़ कलेक्ट्रेट पर खत्म हो गया। लगभग तीन किलोमीटर का रोड शो आयोजित किया गया।
Congress President @RahulGandhi is on his way to file his nomination along with his supporters and family members at Amethi today.#AmethiKaRahulGandhi pic.twitter.com/xaMIsnK1pQ
भीड़ ज्यादा होने के कारण गौरीगंज कस्बे में भीषण जाम लग गया। गाड़ियों की लम्बी कतार देखने को मिली।
राहुल गांधी ने अमेठी से अपना नामांकन भरने के बाद बोले मोदी मेरे परिवार के सदस्यों को जो चाहे बोलें पर एक बार मुझसे बहस करें
Congress President @RahulGandhi addresses the media on today's Supreme Court judgement on the Rafale Deal.#ChowkidarChorHai #AbHogaNyay #RafaleDeal pic.twitter.com/5PnTuUY24d
कांग्रेस अध्यक्ष इससे पहले चार अप्रैल को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से पहले ही नामांकन कर चुके हैं। राहुल गांधी पहली बार दो संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। वह अमेठी से चौथी बार चुनाव मैदान में हैं।