टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी सांसद उदित राज ने थामा कांग्रेस का हाथ
टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी सांसद उदित राज ने थामा कांग्रेस का हाथ, राहुल गांधी ने दिलाई सदस्यता;
नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से टिकट न दिए जाने से नाराज दिल्ली के मौजूदा सांसद उदित राज आज कांग्रेस में शामिल हो गए।
LIVE: Press briefing by @kcvenugopalmp and @rssurjewala. https://t.co/YYZxcnIvNg
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से लोक सभा के सदस्य उदित राज कांग्रेस में तब शामिल हुए हैं,जब भाजपा ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से इस बार गायक हंसराज हंस को अपना प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उदित राज का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया।"
Congress President @RahulGandhi welcomes Shri Udit Raj into the Congress party. pic.twitter.com/EZi9gygbyu
कांग्रेस में शामिल होने के बाद उदित राज ने ट्वीट कर कहा, "आज मैं कांग्रेस में शामिल हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का धन्यवाद।"
आज मैं कांग्रेस @INCIndia में शामिल हुआ , श्री @RahulGandhi जी का धन्यवाद। pic.twitter.com/j117b1cq9m
दिन की शुरुआत में उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा था, "वरिष्ठ भाजपा नेता कालराज मिश्र से बात कर अच्छा लगा। मुझे टिकट न मिलने की बात से वह दुखी हैं।"
भाजपा वरिष्ठ नेता श्री कलराज मिश्रा से बात करके अच्छा लगा । उन्होंने मेरे टिकट काटने का अफ़सोस जताया ।
उदित राज ने यह भी कहा कि उन्हें टिकट न मिलने की बात का इतना बुरा नहीं लगता अगर इस विषय पर उन्हें पहले से सूचित कर दिया जाता।
उन्होंने कहा, "क्यों पार्टी ने नामांकन के आखिरी दिन नाम की घोषणा की?"
अगर मुझे पहले बता दिया गया होता तो इतना कष्ट ना होता । पार्टी को इतना कष्ट क्यों करना पड़ा की नामांकन के आख़िरी दिन 1 बजे नाम की घोषणा करना पड़ा । पहले कह देते तो मुझे कोई तकलीफ़ नहीं होती । किराएदार हूँ बात मान लेना पड़ता।