हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित

संसद के निचले सदन लोकसभा की कार्यवाही बुधवार को हंगामे के बीच दोपहर तक स्थगित कर दी गई;

Update: 2017-12-27 12:34 GMT

नई दिल्ली। संसद के निचले सदन लोकसभा की कार्यवाही बुधवार को हंगामे के बीच दोपहर तक स्थगित कर दी गई। चार दिन के लंबे अवकाश के बाद बुधवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई। हंगामे के बीच चंद मिनटों में स्थगित कर दी गई।

कांग्रेस सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उनके पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह पर दिए गए बयान को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। कांग्रेस के सदस्य मोदी से माफी की मांग कर रहे थे। 

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सदस्यों ने नवगठित राज्य के लिए पृथक उच्च न्यायालय की मांग की।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू किया। उसके 10 मिनट बाद ही सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Full View

Tags:    

Similar News