लोकसभा चुनाव 2019: इन हस्तियों ने आज डाले वोट

छठे चरण में 4.75 करोड़ महिलाओं सहित 10.17 करोड़ मतदाता 979 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे;

Update: 2019-05-12 17:46 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और बिहार की आठ-आठ, दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर मतदान हो रहा है।

इस चरण में 4.75 करोड़ महिलाओं सहित 10.17 करोड़ मतदाता 979 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 

इस चरण में 1.13 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन हस्तियों ने कि आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  

राहुल गांधी


सुषमा स्वराज


सोनिया गांधी


अरविंद केजरीवाल


प्रियंका गांधी


गौतम गंभीर


विराट कोहली


शीला दीक्षित


मनोज तिवारी


वेंकैया नायडू


प्रणब मुखर्जी


भूपेंद्र सिंह हुड्डा

रामनाथ कोविंद

मनोहरलाल खट्टर

Tags:    

Similar News