लोकसभा चुनाव :भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 12वीं सूची शुक्रवार को जारी की

Update: 2019-03-29 18:53 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 12वीं सूची आज जारी की, जिसमें जम्मू एवं कश्मीर, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान की 11 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

पार्टी ने तीन वर्तमान सांसदों को टिकट नहीं दिया है। मध्य प्रदेश में बोध सिंह भगत व सुभाष पटेल और राजस्थान में मानशंकर निनामा की जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है।

मध्य प्रदेश के बालाघाट से भगत की जगह पूर्व मंत्री ढाल सिंह बिसेन को उम्मीदवार बनाया गया है। भगत ने लोकसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस उम्मीदवार हिना लिखिराम कॉवड़े को 96,041 मतों से शिकस्त दी थी। 

खरगोन से सुभाष पटेल की जगह पार्टी ने गजेंद्र पटेल को उम्मीदवार बनाया है। सुभाष पटेल ने 2014 में कांग्रेस उम्मीदवार रमेश पटेल को 2.5 लाख मतों से पराजित किया था। गजेंद्र पटेल मध्यप्रदेश में भाजपा के एसटी सेल के अध्यक्ष हैं।

राजस्थान के रायगढ़ संसदीय क्षेत्र से पार्टी ने रोडमल नागर को दोबार उम्मीदवार बनाया है।

राजस्थान के लिए घोषित तीन उम्मीदवारों में पार्टी ने वर्तमान सांसद राहुल कासवान को चुरू से दोबारा टिकट दिया है जबकि बांसवाड़ा से सांसद मानशंकर निनामा की जगह कनकमल कटारा को उम्मीदवार बनाया है। वह राज्यसभा के पूर्व सदस्य हैं।

भाजपा ने अलवर से बाबा बालक नाथ को उम्मीदवार बनाया है। 

पार्टी ने जम्मू एवं कश्मीर की लद्दाख सीट से जामयांग त्सेरिंग नामग्याल को उम्मीदवार बनाया है और महाराष्ट्र की माढा सीट से रंजीत सिंह नाइक निमबलकर को टिकट दिया है।

भाजपा ने कर्नाटक में वर्तमान सांसद संगन्ना कराडी को कोप्पल से टिकट दिया है और राजा अमरेश नायक को रायचुर और अन्ना साहेब जोली को चिक्कोडी से उम्मीदवार बनाया है। रायचुर और चिक्कोडी दोनों सीटों पर 2014 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। 

Full View

Tags:    

Similar News