सूने मकान का ताला टूटा लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी के दो सूने मकानों का ताला तोडक़र लाखों रूपए का सामान चोरी करने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है;
रायपुर। राजधानी के दो सूने मकानों का ताला तोडक़र लाखों रूपए का सामान चोरी करने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार डीडीनगर निवासी सुमीत कोहली 39 वर्ष ने उरला थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 10 से 12 मई के मध्य किसी ने ग्राम गुमा उरला में ठाकुर फार्म हाऊस के अंदर बने मकान का ताला तोडक़र वेल्डिंग मशीनए लोहा काटने का मशीन कटर ग्राईण्डर सबमर्सिबल पंप सोलर लाइट टूल सेट कुल कीमत 1 लाख 41 हजार की चोरी कर लेने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। इसी तरह छोटा अशोक नगर निवासी सीमा ठाकरे ने गुढिय़ारी थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 10 से 11 मई के मध्य किसी ने पीडि़ता के सूने मकान का ताला तोडक़र आलमारी में रखा सोनेए चांदी के गहने और नगदी 500 रूपए कुल 70 हजार की चोरी कर लिया।
घटना की घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।