सीट बढ़ाने की मांग पर कॉलेज में जड़ दिया ताला

शासकीय पंडित लोचन प्रसाद पाण्डे महा विद्यालय सारंगढ के छात्र छात्रो ने सीट बढ़ाने के माँग को लेकर सैकड़ो छात्र छात्रा ने आज शासकीय कॉलेज में ताला जड़ दिया;

Update: 2018-08-09 13:18 GMT

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ महाविद्यालय
रायगढ़। शासकीय पंडित लोचन प्रसाद पाण्डे महा विद्यालय सारंगढ के छात्र छात्रो ने सीट बढ़ाने के माँग को लेकर सैकड़ो छात्र छात्रा ने आज शासकीय कॉलेज में ताला जड़ दिया जिसके पश्चात तत्काल  महा विद्यालय के प्रचार्य आर के सींग ने कॉलेज के छात्र छात्रो द्वारा कॉलेज परिसर में ताला बंद करने की सूचना सारंगढ पुलिश को दी जिसके बाद पुलिश प्रशासन तत्काल कॉलेज पहुँचे और छात्रो की समस्या सुनीऔर कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया कि यदि इनकी माँग पूरी नही होती है तो ये छात्र यही पर धरना प्रर्दशन करेगे जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने  उच्च शिक्षा आयुक्त से संपर्क किया और यहाँ के वस्तु स्तिथि के बारे में उन्हें अवगत कराएं अवगत कराने के उपरांत प्राचार्य आर के सींग ने बताया कि मै समस्या के बारे में उच्च शिक्षा आयुक्त जी से चर्चा अभी फोन के माध्यम से किया हु उन्होंने बताया सीट बढ़ाने की प्रक्रिया छतीसगढ़ शासन को भेज दिया गया है जल्द ही सारंगढ महा विद्यालय का सीट बढ़ जाएगा  मै आपको लिखित में आश्वासन देता हूँ जिसके बाद ही छात्र शांत हुए ज्ञात हो कि जब से छतीसगढ़ बना है तब से क्चह्यष् फर्स्ट ईयर में 120 सीट निर्धारित है जो कि आज तक नही बड़ा है साथ ही क्चष्शद्व में भी 50 सीट निर्धारित है वही एमएससी में 20 सीट है लेकिन सारंगढ के प्राइवेट कॉलेज में मन चाहे एडमिशन किया जाता है जिससे यह प्रतित होता है कि शासन ही सरकारी कालेज में सीट नही बढ़ाना चाहती तब तो आज छतीसगढ़ बने 19  वर्ष  होने को है आज भी सारंगढ कॉलेज की सीट वही की वही है इसमें कोई व्रद्धि नही हुआ लेकिन छात्रो ने कॉलेज प्रशासन को नसीहत देते हुए ये स्पस्ट कर दिया है कि यदि इस बार हमारी माँगो को केवल आस्वासन देकर शासन भूलती है तो हम रोड की लड़ाई लड़गे जिसके जिमेदार शासन होगी।

Tags:    

Similar News