दक्षिण अफ्रीका में लॉकडाउन की अवधि दो सप्ताह बढ़ी
वैश्विक महामारी कोरोना के प्रसार के मद्देनजर दक्षिण अफ्रीका में लॉकडाउन की अवधि दो सप्ताह बढ़ा दी गयी;
जोहानसबर्ग । वैश्विक महामारी कोरोना के प्रसार के मद्देनजर दक्षिण अफ्रीका में लॉकडाउन की अवधि दो सप्ताह बढ़ा दी गयी है।
दक्षिण अफ्रीका में 21 दिन के लिए लॉकडाउन पहले से ही लागू है, जिसके दो सप्ताह बीत चुके हैं।
राष्ट्रपति सीरिल रामपोसा ने गुरुवार को राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर राष्ट्र के नाम संबोधन में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उन्हें लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यस्था और नागरिकों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी है, लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।
उन्हरोंने कहा, “उपलब्ध साक्ष्य का सावधानी पूर्वक अध्ययन करने के बाद राष्ट्रीय कोरोना वायरस परिषद ने देश में लागू 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि को दो सप्ताह के लिए और बढ़ाने का फैसला किया है।”
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के प्रभावी होने के बाद से देश में इस संक्रमण के नये मामलों के सामने आने की दर में गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि देश में 27 मार्च को 11170 लोग इससे संक्रमित थे और नौ अप्रैल को यह संख्या 1934 पर पहुंची है।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन लागू होने से पहले इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में प्रतिदिन 42 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी हो रही थी, जो अब महज चार फीसदी रह गई है।