भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 21 मार्च को लॉकडाउन

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने के कारण आज शाम राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कहा कि भोपाल, इंदौर और जबलपुर शहरों में 21 मार्च को लॉकडाउन रहेगा;

Update: 2021-03-20 08:59 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने के कारण आज शाम राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कहा कि भोपाल, इंदौर और जबलपुर शहरों में 21 मार्च को लॉकडाउन रहेगा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में देर शाम यहां कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। इसमें तय किया गया कि इसके अलावा इन तीनों शहरों में 31 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

सूत्रों ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी इस बैठक में लिए गए।

Full View

Tags:    

Similar News