नेवसा प्राथमिक शाला में 5 दिनों से लटक रहा ताला
शाप्रा शाला उसराभाठा नेवसा में पिछले पांच दिनो से मध्यान भोजन नही बन रहा है ना ही स्कूल खुल रहा है जिसके चलते पालक और बच्चे परेशान है;
रतनपुर। शाप्रा शाला उसराभाठा नेवसा में पिछले पांच दिनो से मध्यान भोजन नही बन रहा है ना ही स्कूल खुल रहा है जिसके चलते पालक और बच्चे परेशान है।
बिल्हा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नेवसा के उसराभाठा में दो शिक्षक है दोनों ही शिक्षा कर्मी है जिसके चलते स्कूल खुल नही पाया है जहां जबकि छात्रो की दर्ज संख्या 46 बच्चे के करीब पालको के द्वारा बताई जा रही है जो की शा प्रा शाला नेवसा मे पढ़ते हंै । उसके बावजूद शिक्षा विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल समन्वयक और गांव के सरपंच ने शिक्षा को भ्रामक जानकारी दिया है कि रोजाना स्कूल खुल रहा है और मध्याह्न भोजन बन रहा है लेकिन ये सब झूठ बोलकर बच्चो के भविष्य के प्रति खिलवाड़ कर रहे है ।
एैसे में शासन को चाहिए कि हर स्कुल मे एक रेगुलर शिक्षक भेजा जाए ताकि बिल्हा ब्लाक के स्कूलो में बच्चो की पढ़ाई में किसी तरह का ब्यवधान न हो सके । गांव वालों का कहना है कि बिल्हा ब्लाक के बीओ मोहन पटेल को सूचना देने के बावजूद उन्होंने कहा कि मै इसकी अभी जाँच मे भेजता हूँ , लेकिन कोई अधिकारी कर्मचारी जांच में नही आया और उसके बाद आज पुन: सूचना फिर से दिया गया है तब उन्होंने कहाँ की हमे सूचना सरपंच से मिला कि वहा मध्याह्न भोजन बन रहा है और स्कूल संचालित हो रही है, लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ ।
शाप्रा शाला नेवसा में पिछले पांच दिनो से स्कूल में ताला लटका हुआ है बच्चे स्कूल के पास आकर रोड किनारे से स्कूल में ताला लटका हुआ देख कर वापस अपने घर लौट रहे और ये सिलसिला लगातार चल रहा है वही गांव का मुखिया और स्कूल समन्वयक शिक्षा विभाग को स्कूल खुलने की बात कह गुमराह कर रहे हैं।
किस पर गिरेगी कार्रवाई की गाज
इस मामले की जानकारी जब बिल्हा ब्लाक के बी ई ओ मोहन पटेल से लिया गया तो उनका कहना है कि रोजाना स्कूल खुल रहा है और मध्याह्न भोजन बन रही है यदी मुझे गलत जानकारी दिया गया है तो में स्वयं कल 10 बजे स्कूल पहुंच कर देखूंगा।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे
इस मामले की जब सूचना देशबंधु को मिली तो 11 बजे मौके पर पहुंचने पर पता चला कि शाप्राशाला नेवसा उसरा भाठा में पिछले पांच दिनो से स्कूल में ताला लटका हुआ है और स्कूल नही खुला है वही मध्याह्न भोजन कक्ष में भी ताला लटका हुआ था कोई मध्याह्न भोजन नही बन रहा था। वही स्कूल के आसपास भी कोई शिक्षक मौजूद नही था। ना ही कोई जवाबदार अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद था।