सपा के स्टार प्रचारकों की सूची घोषित, मुलायम का नाम हटा
समाजवादी पार्टी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-24 11:56 GMT
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज लोकसभा चुनाव के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को जगह नहीं दी गई है।
जबकि मैनपुरी से तेजप्रताप का टिकट काटने के बाद भी उन्हें स्टार प्रचारक की सूची में रखा गया है।
सपा की स्टार प्रचारकों की सूची में अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, राम गोपाल यादव, राजेंद्र चौधरी, आजम खान, रामगोविंद चौधरी, अहमद हसन, सुरेन्द्र नागर, तेजप्रताप यादव, जावेद अली, विशम्भर निषाद, नरेश उत्तम, मनोज पारस, महबूब अली, राजपाल कश्यप, शाहिद मंजूर, संजय लाठर समेत 40 लोगों को शामिल किया गया है।