कांग्रेस ने जारी की 10 उम्मीदवारों की सूची, कार्ति चिदंबरम को शिवगंगा से टिकट
पी चिदंबरम शिवगंगा सीट से सात बार सांसद रह चुके हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें हार मिली थी
By : एजेंसी
Update: 2019-03-24 18:38 GMT
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारिखों की घोषणा के बाद लगभग सभी पार्टियों में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों को लेकर गहमागहमी चल रही है।
इसी बीच कांग्रेस ने 10 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
जिसमें बिहार के 3 उम्मीदवार, कर्नाटक के एक, जम्मू-कश्मीर के एक, महाराष्ट्र के चार और तम्मिलनाडु के एक उम्मिदवारों की सूची जारी कर कर दी है।
कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को तमिलनाडु के शिवगंगा से टिकट दिया गया है।
कार्ति आईएनएक्स मीडिया और एयरसेल-मैक्सिस मामले में आरोपी हैं जिसकी जांच सीबीआई और ईडी कर रही है।
पी चिदंबरम शिवगंगा सीट से सात बार सांसद रह चुके हैं।
और पिछले लोकसभा चुनाव में 2014 में उन्हें हार मिली थी।