27 और 28 जनवरी को गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा की संभावना
गुजरात के अहमदाबाद और कई अन्य स्थानों पर बादलयुक्त मौसम अगले तीन चार दिनों तक रहने की संभावना;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-25 15:42 GMT
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद और कई अन्य स्थानों पर बादलयुक्त मौसम अगले तीन चार दिनों तक रहने की संभावना है और इस दौरान 27 और 28 जनवरी को कुछ स्थानों पर हल्की बेमौसमी वर्षा की भी संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग के स्थानीय केंद्र निदेशक जयंत सरकार ने आज यूएनआई को बताया कि राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती प्रणाली तथा उत्तर मध्य महाराष्ट्र के तटवर्ती क्षेत्र में निम्न दबाव के असर से 27 जनवरी को पोरबंदर, राजकोट और द्वारका के कुछ स्थानों पर तथा 28 जनवरी को वडोदरा में हल्की वर्षा की संभावना है।
उन्हाेंने बताया कि उत्तरी हवा के रूकने से आने वाले दो तीन दिनों में राज्यभर में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी भी होगी।