जयपुर में हालात सामान्य,कर्फ्यू में ढील
राजस्थान की राजधानी जयपुर के कर्फ्यूग्रस्त चार थाना क्षेंत्रों में आज दिनभर कर्फ्यू में दी गयी ढील के दौरान स्थिति सामान्य चल रही है और सड़कों पर रौनक लौट आयी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-13 12:51 GMT
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के कर्फ्यूग्रस्त चार थाना क्षेंत्रों में आज दिनभर कर्फ्यू में दी गयी ढील के दौरान स्थिति सामान्य चल रही है और सड़कों पर रौनक लौट आयी है।
पुलिस उपायुक्त सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि शहर में हालात तेजी से सामान्य हो रहे है और ढील की अवधि के दौरान अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की जानकारी नही मिली है। उन्होंने बताया कि पुलिस के जवान समूचे क्षेत्र में टोलियों के साथ निगरानी कर रहे है