शिवपुरी में भाई के हत्यारे को आजीवन कारावास
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की एक अदालत ने जमीन संबंधित विवाद में अपने सगे भाई की हत्या करने के अारोपी एक युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-26 12:30 GMT
शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की एक अदालत ने जमीन संबंधित विवाद में अपने सगे भाई की हत्या करने के अारोपी एक युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
करैरा न्यायालय के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अतुल सक्सेना ने कल इस मामले में फैसला सुनाते हुए दोषी ठहराए गए युवक पर एक हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
अभियोजन पक्ष के अनुसार ग्राम रामनगर में रहने वाले रतन कुशवाहा का उसके सगे भाई चुन्नी कुशवाहा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी क्रम में छह जुलाई 2017 को चुन्नी ने रतन की हत्या कर दी।
पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करके प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया।