लेवरकुसेन के चोटिल खिलाड़ी बेंडर फुटबाल जगत से हुए बाहर

बायेर लेवरकुसेन के मिडफील्डर स्वेन बेंडर पसली में चोट के कारण कुछ समय के लिए फुटबाल जगत से बाहर हो गए हैं;

Update: 2017-11-07 17:42 GMT

बर्लिन। बायेर लेवरकुसेन के मिडफील्डर स्वेन बेंडर पसली में चोट के कारण कुछ समय के लिए फुटबाल जगत से बाहर हो गए हैं। जर्मन लीग क्लब ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को शनिवार रात को ऑग्सबर्ग में खेले गए मैच के दौरान चोट लगी थी। 

इस मैच के दौरान 33वें मिनट में वह जा-चोएल कू से टकरा गए थे, जिसके कारण उनकी पसली में चोट लगी। बेंडर के स्थान पर अन्य खिलाड़ी को मैदान पर भेजा गया और उन्हें पिच से बाहर ले जाया गया। यह मैच 1-1 से ड्रॉ हुआ था।

बेंडर के एमआरआई स्कैन में यह बात सामने आई कि उनकी पसलियों में दो जगह फ्रैक्चर हुआ है। 

क्लब ने अपने एक बयान में कहा कि बेंडर का इलाज होगा। फुटबाल में उनकी वापसी उनके पूरी तरह से ठीक होने पर लगने वाले समय पर निर्भर है। जर्मन लीग में वर्तमान में लेवरकुसेन नौवें स्थान पर है। उसका सामना 18 नवम्बर को लेपजिग से होगा। 

Tags:    

Similar News