खेत में लगाए गए जाल में फंसा तेंदुआ

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र में आज अपरान्ह खेत में लगाए गए जाल में एक तेंदुए के फंस जाने पर रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है;

Update: 2023-01-22 23:41 GMT

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र में आज अपरान्ह खेत में लगाए गए जाल में एक तेंदुए के फंस जाने पर रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है।

बड़वानी के वन मंडलाधिकारी एस एल भार्गव ने बताया कि अंजड़ के पास बड़दा मार्ग पर गगन पाटीदार तथा एक अन्य के गन्ने के खेत के बीच में लगाए गए जाल में तेंदुआ फंस जाने पर इंदौर स्थित रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया है।

उन्होंने बताया कि दरअसल किसान ने जंगली सूअरों से अपनी गन्ने की फसल की रक्षा के लिए जाल लगाया था, लेकिन शाम को उसमें एक वयस्क तेंदुआ फंस गया। किसानों ने तेंदुए की दहाड़ सुनकर वन विभाग को सूचित किया।

उन्होंने बताया कि अंधेरा होने के चलते फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि तेंदुआ खेत में है अथवा बाहर निकल गया। उन्होंने कहा कि खेत में लाइट की व्यवस्था कर रेस्क्यू की तैयारी की जा रही है। फिलहाल यह भी नहीं पता चल सका है कि तेंदुआ नर है अथवा मादा। उन्होंने बताया कि वन अमले ने आसपास के ग्रामों के नागरिकों को सतर्क रहने की ताकीद की है।

Full View

Tags:    

Similar News