महाराष्ट्र में तेंदुए ने ली 9 महीने के बच्चे की जान
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में रविवार सुबह एक तेंदुए ने झपट्टा मारकर नौ महीने के एक बच्चे की जान ले ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-02 23:20 GMT
चंद्रपुर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में रविवार सुबह एक तेंदुए ने झपट्टा मारकर नौ महीने के एक बच्चे की जान ले ली।
सिंदेवाही थाने के पुलिस अधिकारी शरद अवारे के मुताबिक, गदबोरी गांव में बच्चा स्वराज गुरनुले अपने घर में सो रहा था। यह हादसा तड़के लगभग तीन बजे हुआ।
अवारे ने आईएएनएस से कहा, "एक तेंदुआ घर में घुसा, बच्चे पर झपट्टा मारा और उसे उठाकर गांव के बाहर घने जंगल में ले गया। हम पीड़ित परिवार के घर से लगभग दो किलोमीटर दूर जंगल में गए, जहां हमें बच्चे के क्षत-विक्षत शव के सिर्फ कुछ टुकड़े मिले।"
स्वराज गुरनुले दंपति का दूसरा बच्चा था। इस किसान दंपति का पहला बच्चा तीन साल का है।
इस जिले में आठ महीने के भीतर मानव बस्ती पर तेंदुए का यह तीसरा हमला था।