अमेरिकाज गॉट..' के विनर संग काम करना चाहती हैं लियोना

गायिका लियोना लुईस 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' के विजेता कोडी ली संग काम करने की इच्छा रखती हैं।;

Update: 2019-09-20 17:28 GMT

लॉस एंजेलिस । गायिका लियोना लुईस 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' के विजेता कोडी ली संग काम करने की इच्छा रखती हैं। कोडी ने बुधवार को इस लोकप्रिय कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले के दौरान लियोना संग 'यू आर द रीजन' गाने को गाकर मंच पर आग लगा दी। कोडी के इस परफॉर्मेस से लियोना उनसे बेहद इम्प्रेस हो गईं।

लियोना ने ईटऑनलाइन डॉट कॉम को बताया, "वह काफी बेहतरीन हैं। पिछले कुछ दिनों में मुझे उनके साथ काम करने का सम्मान मिला और अब मैं उनके साथ एक गाना रिकॉर्ड करना चाहती हूं।"

Full View

Tags:    

Similar News