हटरी बाजार अंडर ब्रिज का विधायक शिवरतन ने किया अवलोकन
हटरी बाजार पर बनाये जा रहे अंडर ब्रिज का मंगलवार को विधायक शिव रतन शर्मा ने निरिक्षण किया;
भाटापारा । हटरी बाजार पर बनाये जा रहे अंडर ब्रिज का मंगलवार को विधायक शिव रतन शर्मा ने निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे फाटक बंद होने के बाद पैदल आने जाने वालो को हो रही दिक्कत को दूर करने को कहा है।
हटरी बाजार रेलवे फाटक में इस समय तेज गति से अंडर ब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है। कार्य की गति को और तेजी देने तथा निर्धारित समय में पूरा निर्माण करने को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशाशन ने रेलवे फाटक को बंद कर दिया हैए फाटक को बंद करने के अलावा फाटक के दोनों ?
3 तीन फिट का गद्दा खोद देने से पैदल चलने वाला की आवा जाही भी बंद हो गई हैए इससे लोगो को कुछ नाराजगी होने लगी एफिर बात विधायक शिव रतन शर्मा तक पहुँची तो उन्होंने रेलवे के इस निर्माण कार्य को देख रहे इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियो से चर्चा करते हुए कम से कम रेल लाइन तक निर्माण कार्य पहुँचते तक लोगो को आवा जाही की सुविधा देने को कहा है। लोगो ने बताया की हिन्दू शमशान घाट मुस्लिम कब्रिस्तान भी इसी तरफ होने से पैदल आवा जाही ना होने से बहुत ही जयादा व्यवहारिक दिक्कत आने की सम्भावना थी। वही लोगो को इस बात को लेकर भी संशय बना हुआ की नव रात्र पर्व के समय माता देवालय की ज्योति विषर्जन का मार्ग भी रेल फाटक है ऐसे में बहुत ज्यादा परेशनी दिखाई दे रही है।
विधायक शिव रतन शर्मा ने लोगो की भावनाओं का ध्यान रखते हुए मंगलवार की दोपहर निर्माण स्थल पहुँच कर विभागीय अधिकारियो से जन मानस का ध्यान रख कर कार्य करने को कहा। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग एकत्रित थे।