उच्च शिक्षा की चुनौतियों पर व्याख्यान

एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ मे आज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) राज एस. धनकर ने क्राइसिस एंड चैलेंज फॉर पोस्ट सेकेंडरी एजुकेशन सिस्टम इन इंडिया .....

Update: 2017-06-04 15:56 GMT

रायपुर। एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ मे आज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) राज एस. धनकर ने क्राइसिस एंड चैलेंज फॉर पोस्ट सेकेंडरी एजुकेशन सिस्टम इन इंडिया बिल्डिंग 21 सेंचुरी यूनिवर्सिटीज के ऊपर विशेष व्याख्यान में उच्च शिक्षा के मुख्य तीन चुनौती और संकट लैंगिक पक्षपात, उच्च शिक्षा की पहुंच और शोध परिणाम पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभव और विचार वयक्त किए। उन्होंने अपने विस्तार व्याख्यान में विशेष रूप से पहले की शिक्षा पद्धति की तुलना आज के शिक्षा पद्धति के साथ किया, साथ ही उन्होंने  विशेष रूप से जोर देते हुए यह बताया कि आज के समय में लीडरशिप क्वालिटी की कमी होने के कारण हम बाकि दुनिया से पीछे है । इस सन्दर्भ में प्रोफेसर धनकर ने आर्यभट्ट को याद किया उन्होंने कहा कि आज के भारत के बच्चे पढ़ना नहीं चाहते बस यही कमी है। 

उन्होंने ने यह भी कहा कि 300 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज मैं एमिटी यूनिवर्सिटी को प्रथम स्थान हासिल है। कुलपति जी के भाषण के बाद पालक और छात्रों के लिए खुली सभा रखी गयी, जहा उपस्थित लोगों ने अपने सवाल किए । इस अवसर पर छात्रों और पालकों  के साथ विभिन्न विस्वविद्यालय और औद्योगिक संस्थाओं से जुड़े विषय विशेषज्ञ भी उपस्थित थे। विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक डॉ सुमिता दावे ने धन्यवाद् ज्ञापन की। 

Tags:    

Similar News