लेबनान के प्रधानमंत्री साद अल-हरीरी करेंगे सऊदी अरब का दौरा
लेबनान के प्रधानमंत्री साद अल-हरीरी जल्द ही सऊदी अरब का दौरा करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-27 11:47 GMT
बेरूत। लेबनान के प्रधानमंत्री साद अल-हरीरी जल्द ही सऊदी अरब का दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री के प्रेस कार्यालय के मुताबिक सऊदी अरब के राजदूत निजार अल-अलौला ने श्री हरीरी को सऊदी अरब आने का न्योता दिया है।
श्री हरीरी ने आज बेरूत में सऊदी अरब के राजदूत से मुलाकात करने के बाद कहा कि सऊदी अरब का प्रमुख लक्ष्य लेबनान की पूर्ण स्वतंत्रता है।
गौरतलब है कि नवंबर 2017 में श्री हरीरी ने रियाद से प्रसारित अपने एक संबोधन में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। लेकिन कुछ सप्ताह के बाद श्री हरीरी ने बेरूत लौटकर अपने इस्तीफे को रद्द करने की घोषणा की थी। इस पूरे घटनाक्रम को सऊदी अरब और ईरान के बीच क्षेत्रीय प्रतिद्वंदिता के तौर पर देखा गया था।