जान को खतरा बता कर लेबनान के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा
लेबनान के प्रधानमंत्री साद अल हरीरी ने जान को खतरा बताते हुए आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया और ईरान तथा उसके लेबनानी सहयोगी हिजबुल्ला की आलोचना की;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-05 00:40 GMT
बेरूत। लेबनान के प्रधानमंत्री साद अल हरीरी ने जान को खतरा बताते हुए आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया और ईरान तथा उसके लेबनानी सहयोगी हिजबुल्ला की आलोचना की। उन्होंने टेलीविजन पर संदेश प्रसारित कर यह घोषणा की।
हरीरी ने कहा, ' हम ऐसे माहौल में रह रहे हैं, जैसा शहीद रफीक-अल-हरीरी (उनके पिता और लेबनान की पूर्व प्रधानमंत्री)की हत्या के समय था। मुझे अंदाजा हो गया है कि चुपके से मेरी जान लेने की साजिश रची जा रही है।'