बिहार के समस्तीपुर में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या

समस्तीपुर ! बिहार में समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास थानेश्वर रेलवे ब्रिज के नीचे शनिवार की शाम सशस्त्र अपराधियों ने अधिवक्ता विजय कुमार पोद्दार की गोली मारकर हत्या कर दी।

Update: 2017-01-29 04:52 GMT

समस्तीपुर !  बिहार में समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास थानेश्वर रेलवे ब्रिज के नीचे शनिवार की शाम सशस्त्र अपराधियों ने अधिवक्ता विजय कुमार पोद्दार की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस के अनुसार, अधिवक्ता विजय शाम में न्यायालय का काम निपटाकर समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन पार कर रेलवे यार्ड होते हुए घोष लेन मुहल्ला स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी काली मंदिर के पास पहले से घात लगाए दो से तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उनके सिर में गोली मार दी।

घायल अधिवक्ता को स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। समस्तीपुर राजकीय रेल पुलिस और नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

इस घटना के बाद समस्तीपुर के अधिवक्ताओं में आक्रोश है।

Tags:    

Similar News