यूपी में कानून का नही, अपराधियों का राज : मायावती

मायावती ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह विफल साबित हुयी है और राज्य में कानून का नहीं बल्कि आपराधिक तत्वों का राज चल रहा है;

Update: 2017-05-20 18:35 GMT

लखनऊ।  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह विफल साबित हुयी है और राज्य में कानून का नहीं बल्कि आपराधिक तत्वों का राज चल रहा है।

मायावती ने यहां जारी एक बयान में कहा कि सत्ता परिवर्तन का सही लाभ प्रदेश की आम जनता को मिलता हुआ कहीं भी नजर नहीं आ रहा है।प्रदेश में किसी भी प्रकार के अपराध में कोई कमी नहीं आई है बल्कि इसके विपरीत जातिवादी हिंसा व राजनीतिक विद्वेष की घटनाओं ने ज्यादा भयंकर रूप धारण कर लिया है।

उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बेस वोट के रूप में माने जाने वाला व्यापारी वर्ग योगी राज में दिन-दहाड़े हत्या और लूट की वारदातों से सहमा हुआ है।इसके विरोध में व्यापारी वर्ग ’बंद’ का भी आयोजन कर रहे हैं।

सहारनपुर और मथुरा की घटनाओं ने योगी सरकार के दावों की धज्जियाँ उड़ाकर रख दी हैं।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर हिंसा व पुलिस लाठीचार्ज की घटनाये आम होती जा रही हैं।

इन सब के बावजूद सरकार विधानसभा मे कहती है कि ’’अपराधी जिस भाषा में समझेंगे, उसी भाषा में समझायेंगे ।सरकार को अच्छी तरह पता है कि अपराधियों को समझाने के लिये केवल भाषणों की नहीं बल्कि ’कानून की भाषा’ की जरूरत होती है।

उन्होने कहा कि सरकार की इच्छाशक्ति के अभाव में पुलिस अधिकारी तक पिटे जा रहे हैं।यह प्रदेश में ’परिवर्तन’ लाने का वायदा करने वाली भाजपा सरकार के लिये चिन्ता की बात होनी चाहिये।वास्तव में प्रदेश मे कानून के राज की धज्जियाँ उड़ाने वाली जो भी साम्प्रदायिक, जातिवादी व अन्य आपराधिक घटनाये घटित हो रही हैं उनमें से ज्यादातर भाजपा के लाेगों का ही षडयंत्र नज़र आता है।
 

Tags:    

Similar News