हिंदू नव वर्ष पर शीतल पेय जल का शुभारंभ
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बस स्टैंड पिथौरा में देवराज महंती की स्मृति में उनके परिजनों ने शीतल पेय जल की सेवा का शुभारंभ हिंदू नव वर्ष के पहले दिन किया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-03-19 16:36 GMT
पिथौरा। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बस स्टैंड पिथौरा में देवराज महंती की स्मृति में उनके परिजनों ने शीतल पेय जल की सेवा का शुभारंभ हिंदू नव वर्ष के पहले दिन किया । इस पेयजल केंद्र का स्वर्गीय देवराज महंती की धर्मपत्नी श्रीमती उर्मिला महन्ती ने फीता काटकर शुभारंभ किया । इस अवसर पर उनके परिजन मधुसूदन महंती शिवानंद महंती, रितेश महंती आकाश महंती अंकुश ,संभव उन्नति के अलावा नगर पंचायत पिथौरा के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश यादव, सक्रिय पार्षद रविंदर आजमानी , युवा भाजपा नेता विजय नायक , पत्रकार बलराज नायडू , निशु माटा , सोहन जगत , सुरेश यादव ,सेजल साहू युगल यादव पप्पू सिन्हा कुलजीत आजमानी एवं अन्य नागरिक गण उपस्थित थे ।