दीप प्रज्ज्वलन के साथ शिल्पोत्सव का शुभारंभ

सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम के रामलीला मैदान में शुक्रवार से शिल्पोत्सव का शुभारंभ हुआ;

Update: 2017-10-07 14:11 GMT

नोएडा।  सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम के रामलीला मैदान में शुक्रवार से शिल्पोत्सव का शुभारंभ हुआ। पर्यटन मंत्री (प्रदेश सरकार) रीता बहुगुणा जोशी ने रिबन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ शिल्पोत्सव का आगाज किया। इसके बाद मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। हालांकि पहले दिन उतनी भीड़ नहीं दिखी। 

आयोजकों की माने तो दीपावली के चलते आगामी दिनों में भीड़ में तेजी से इजाफा होगा। शिल्पोत्सव में पहले दिन स्टॉल लगाने का काम जारी रहा। आयोजकों ने बताया कि करीब 90 प्रतिशत स्टॉल बुक हो चुके है। इन स्टॉलों में शिल्पियों द्वारा सामान पहुंचाने का काम निरंतर जारी है। वहीं, व्यंजनों के स्टॉल भी आधे अधूरे ही खुले दिखे। यहा पहुंचे शिल्पियों ने बताया कि दो दिनों के अंदर उनका सारा सामान आ जाएगा।

 इसके बाद ही  मेले में तेजी आएगी। उद्घाटन के बाद लोगों ने 40 रुपए टिकट लेकर शिल्पोत्सव का आंनद लिया। इस मौके पर रीता बहुगुणा ने कहा कि पर्यटन के लिहाज से इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। नोएडा प्रदेश का आइना है लिहाजा पर्यटन व औद्योगिक सामरिक दृष्टिï से यह मेला महत्वपूर्ण है। देरशाम मंच पर भाजन संध्या का आयोजन किया गया।

कलाकार कविता पोडवाल ने भजनों के सुर से समा बांध दिया। इसके साथ ही मथुरा से आए कलाकारों ने अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन किया। 

Full View

Tags:    

Similar News