तमिलनाडु में स्टालिन सरकार के अंतिम दिन शुरू : रामा श्रीनिवासन

भारतीय जनता पार्टी के तमिलनाडु के महासचिव रामा श्रीनिवासन ने कहा कि एम.के. स्टालिन सरकार के आखिरी दिन शुरू हो चुके हैं;

Update: 2025-06-07 09:07 GMT

मदुरै। भारतीय जनता पार्टी के तमिलनाडु के महासचिव रामा श्रीनिवासन ने शुक्रवार को कहा कि एम.के. स्टालिन सरकार के आखिरी दिन शुरू हो चुके हैं।

रामा श्रीनिवासन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा था कि 100 अमित शाह मिलकर भी डीएमके की सरकार को नहीं हिला सकते। हम तैयार हैं। यहां 100 नहीं, एक अमित शाह हैं और वही काफी हैं।"

रामा श्रीनिवासन ने कहा, "तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तैयारी हम शुरू कर चुके हैं। 8 जून से स्टालिन सरकार के अंतिम दिन की शुरुआत हो जाएगी।"

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री तमिलनाडु विधानसभा तैयारी के मद्देनजर 8 जून को मदुरै जाने वाले हैं। वहां वह राज्य भर से आए 10 हजार से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और कोर ग्रुप की मीटिंग लेंगे। शाह प्रदेश के नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेन्थरन के नेतृत्व में काम करने और अनुशासन में रहने की नसीहत दे सकते हैं। इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा होगी। वह अलग-अलग समूहों के नेताओं से भी मिल सकते हैं। अमित शाह अप्रैल में जब तमिलनाडु गए थे, तो भाजपा और अन्नाद्रमुक गठबंधन का ऐलान किया था।

रामा श्रीनिवासन ने बेंगलुरु में हुई भगदड़ और लोगों की मौत पर कर्नाटक सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, "बेंगलुरु में हुई भगदड़ और उसमें लोगों की मौत पर कर्नाटक सरकार की कड़ी निंदा करता हूं। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कर्नाटक पुलिस इस घटना के लिए दोषी हैं।"

तमिलनाडु सरकार में मंत्री मनो थंगराज ने कहा है कि राज्य के लोगों को मंदिरों में जाने से और किसी भी खेल से जुड़े इवेंट में जाने से बचना चाहिए। इस पर रामा श्रीनिवासन ने कहा कि मनो थंगराज के बयान की आलोचना करता हूं। यह बचकाना बयान है। किसी भी मंत्री को किसी भी धर्म के बारे में बयान नहीं देना चाहिए। मैं उनसे उनके बयान को वापस लेने का अनुरोध करता हूं।

Full View

Tags:    

Similar News