मेघालय में प्रतिबंधित जीएनएलए के हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

मेघालय में पूर्वी गारो हिल्स जिले के घने जंगलों से पुलिस ने प्रतिबंधित गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) के हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है;

Update: 2018-07-14 12:31 GMT

शिलांग। मेघालय में पूर्वी गारो हिल्स जिले के घने जंगलों से पुलिस ने प्रतिबंधित गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) के हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। 

बावेग्रे और डोरेंगकिगरे के ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पुलिस ने हथियारों का यह जखीरा बरामद किया। ग्रामीणों के मुताबिक जीएनएलए के उग्रवादियों ने जंगलों में बड़े पैमाने पर हथियार छिपा कर रखे थे। 

तलाश अभियान के दौरान पुलिस ने हथियार और गोला बारूद का जखीरा बरामद किया जिसमें 347 एचएमजी राउंड, दो एके राइफल, एक एके राइफल, चार पिस्तौल, पिस्तौल की छह मैगजीन, छह शॉटगन कारतूस, 7.65 मिमी की 52 पिस्तौलें, एक चीनी ग्रेनेड, 57 7.62एसएलआर राउंड , 63 जीएनएलए सील , चार आईईडी रिमोट्स, एक वॉकी टॉकी, नौ रिमोट आईईडी सर्किट, 28 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर्स, सात बुलेट चार्जर क्लिप, पांच यूबीजीएल सेल, एक हेल्मेट, दो एसबीबीएल शॉटगन, 485 एके-47 बुलेट, 104 राउंड, 303 राइफल, 7.7 मिमी राइफल के 2659 राउंड और एचएमजी स्टैंड के 4 टुकड़े शामिल हैं। 

जीएनएलए के नेता सोहन डी शीरा की मौत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से हथियारों का इतना बड़ा जखीरा बरामद किया है। 

Full View

Tags:    

Similar News