दरभंगा से भारी मात्रा में शराब बरामद, एक गिरफ्तार

बिहार में दरभंगा जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की तथा एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2019-09-08 11:11 GMT

दरभंगा । बिहार में दरभंगा जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की तथा एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि हायाघाट थाना क्षेत्र के धोबोपुर भंसारा गांव में शराब के धंधा चल रहा है। इस सूचना के आधार पर कल देर रात इस गांव के मुकेश मंडल के मकान पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में मकान के शौचालय में छुपाकर रखी गयी 35 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है।

सूत्रों ने बताया कि हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही धंधेबाज मुकेश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिये सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बरामद शराब हरियाणा निर्मित है।

वहीं, सदर थाना क्षेत्र के साराडीह गांव में छापेमारी कर एक दुकान से 86 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। पुलिस कार्रवाई में धंधेबाज रामवृक्ष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News