भूस्खलन से राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध
कश्मीर घाटी को शेष देश से जोड़ने वाले एकमात्र श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज ताजा भूस्खलन के कारण यातायात फिर से अवरुद्ध हो गया।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-11 14:22 GMT
श्रीनगर। कश्मीर घाटी को शेष देश से जोड़ने वाले एकमात्र श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज ताजा भूस्खलन के कारण यातायात फिर से अवरुद्ध हो गया। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि रामबन के समीप कल रात भूस्खलन होने के कारण राजमार्ग पर यातायात बाधित हुआ है तथा अगले आदेश तक श्रीनगर से जम्मू की ओर केवल एकतरफा वाहन चलेंगे।
राजमार्ग की रखरखाव के लिये जिम्मेदार सीमा सड़क संगठन(बीआरओ) मशीनों और मानवबल के साथ भूस्खलन के बाद सड़क को दुरुस्त करने तथा यातायात की बहाली के लिये युद्धस्तर पर मुस्तैद है। बीआरओ के अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग पर यातायात बहाल करने में कुछ घंटे लगेंगे, हालांकि जम्मू से कल रवाना हुए सभी वाहन रात तक कश्मीर घाटी पहुंच गये।