सुकमा में सुरक्षाबलें ने बरामद की बारूदी सुरंग
छत्तीसगढ के सुकमा जिले में आज तड़के केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने गश्त के दौरान मुख्य मार्ग पर सात किलो की बारूदी सुरंग बरामद की;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-10 13:16 GMT
सुकमा। छत्तीसगढ के सुकमा जिले में आज तड़के केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने गश्त के दौरान मुख्य मार्ग पर सात किलो की बारूदी सुरंग बरामद की।
केन्द्रीय सुरक्षा बल के 74 बटालियन के कमाडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि जगरगुण्डा इलाके से केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों का एक दस्ता गश्त पर निकला था। ग्राम देवरपल्ली के पास जवानों ने सात किलो की बारूदी सुरंग बरामद की।
बारूदी सुरंग को बम विरोधी दस्ते ने फौरन निष्क्रिय कर दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।