सड़क बनाने ले ली जमीन,नहीं दिया मुआवजा
सड़क चौड़ीकरण में जोंधरा तथा सोनवानी गांव के १०० से अधिक किसानों ने अपनी जमीन दी है लेकिन प्रशासन ने जमीन का मुआवजा किसानों को अभी तक नहीं दिया है;
बिलासपुर। सड़क चौड़ीकरण में जोंधरा तथा सोनवानी गांव के १०० से अधिक किसानों ने अपनी जमीन दी है लेकिन प्रशासन ने जमीन का मुआवजा किसानों को अभी तक नहीं दिया है। परेशान किसान आज कलेक्टर के पास पहुंचे और जमीन के बदले उचित मुआवजा की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जोंधरा गांव के ५० किसानों की जमीन में सड़क बनाई जा रही है।
बिलासपुर से लेकर पामगढ़, जांजगीर चाम्पा तक सड़क चौड़ीकरण का काम शासन द्वारा कराया जा रहा है। जोंधरा गांव के किसान फेकूराम, भगंतू राम, प्रहलाद, रोहित कुमार, पिठ्ठू लाल, दिच्छाराम कुम्हार, मयामती, गोविंद, पुनिया, रजनी बाई, गुरूवारी बाई, लक्ष्मी प्रसाद समेत अनेक किसान आज कलेक्टे्रट पहुंचे। इन किसानों का कहना है कि उनके खेतों में सड़क का निर्माण किया जा रहा है। पामगढ़ से जोंधरा तक सड़क चौड़ीकरण के लिए उनकी जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है लेकिन मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया है।
जोंधरा गांव की शरहद से लेकर पामगढ़ तक भू-स्वामी की जमीन सड़क बनाने लिया गया है। गांव वालों ने यह भी कहा है कि यदि मुआवजा नहीं मिला तो सड़क निर्माण का काम रोक देंगे। बिना मुआवजा के अपनी जमीन देने से इंकार कर दिया है।
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन ने जोंधरा गांव में सड़क चौड़ीकरण एवं 22 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 50 से अधिक किसानों की जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की है।
आज ज्ञापन सौंपने वालों में प्रहलाद, रोहित कुमार, रामचंद्र यादव, बउवा, गंगाराम, टीकाराम, धनंजय, चिंतामणी प्रजापति, बृजलाल प्रजापति, रामकुमार, घसिया राम, महाकुंभ श्रीवास, उमेंद राम प्रजापति, हरिश प्रजापति, गोपाल कुम्हार, पुसउ राम, गिरधर, अश्वनी, फागूराम आदि मौजूद थे।