महमूद अली के खिलाफ ज़मीन कब्जाने का मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के मिर्जापुर थाने में बसपा के विधान परिषद सदस्य महमूद अली और उनके भाई पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और भतीजे जावेद के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।;
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के मिर्जापुर थाने में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधान परिषद सदस्य महमूद अली और उनके भाई पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और भतीजे जावेद के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) विद्यासागर मिश्र ने बताया कि हरिद्वार निवासी राकेश अरोड़ा ने यह मुकदमा दर्ज कराया है। राकेश अरोड़ा ने मिर्जापुर थाने में दी तहरीर में कहा है कि उसके गांव अली अकबरपुर में खसरा संख्या 225, खाता संख्या 191 है। वह 15 फरवरी 2004 से उस पर काबिज है। उनका आरोप है कि बसपा एमएलसी महमूद अली, उसके भाई पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और भतीजे जावेद ने जबरन कब्जा करके विश्वविद्यालय का निर्माण करा लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा नेताओं का जब विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी ।
इस सिलसिले में बसपा नेताओं के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 403, 447, 506 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमें की जांच शुरू कर दी है।
इस बीच एमएलसी महमूद अली का आरोप है कि उत्तर प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनी है उसके बाद से उनका उत्पीड़न हो रहा है । उनके खिलाफ लगातार मुकदमें दर्ज कराए जा रहे हैं। महमूद अली के मुताबिक जिस जमीन पर उन्होंने यूनिवर्सिटी बनाई है उस जमीन के स्वामित्व से राकेश अरोड़ा का कुछ भी लेना-देना नहीं है।